जोखिम प्रबंधन और अंतर-बैंक लेनदेन पर मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
जोखिम प्रबंधन और अंतर-बैंक लेनदेन पर मास्टर परिपत्र
आरबीआई/2015-16/84 1 जुलाई 2015 प्रति सभी अधिकृत डीलर - श्रेणी I बैंक महोदया/महोदय, जोखिम प्रबंधन और अंतर-बैंक लेनदेन पर मास्टर परिपत्र विदेशी मुद्रा व्युत्पन्न संविदाएं, विदेशी वस्तु एवं माल भाड़ा हेजिंग, अनिवासी बैंकों के रुपया खाते, अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा लेन-देन आदि अधिसूचना सं 2006 के प्रावधान फेमा 1/2000-आरबी, अधिसूचना सं 2011 का विनियम 4(2) फेमा 3/आरबी-2000 और अधिसूचना सं 2000 फेमा 25/आरबी-2000 दिनांक 3 मई, 2000 और उसके बाद के संशोधनों द्वारा अभिशासित होते हैं। 2. नए अनुदेश जारी होने पर इस मास्टर परिपत्र को समय-समय पर अद्यतन किया जा रहा है। मास्टर परिपत्र को अद्यतन करने की तारीख उपयुक्त रूप से दर्शाई गई है। 3. इस मास्टर परिपत्र को सामान्य मार्गदर्शन के लिए देखा जा सकता है। अधिकृत व्यक्ति और अधिकृत डीलर श्रेणी-1 बैंक, आवश्यक होने पर, विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित परिपत्रों/अधिसूचनाओं का संदर्भ ले सकते हैं। भवदीय, (आर सुब्रमण्यन) |