(अ).3.ii |
प्राधिकृत व्यापारी द्वारा किसी विनिमयगृह के साथ की गई व्यवस्था व्यापक कानूनी प्रलेखीकरण की शर्त पर और विधिवत् पंजीकृत हो। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि विनिमयगृह के सभी साझेदार संयुक्त और अलग-अलग रूप से करार के तहत विनिमयगृहों पर आए दायित्वों को पूरा करने के लिए बाध्य होते हैं । |
रुपया आहरण व्यवस्था / विदेशी मुद्रा आहरण व्यवस्था के तहत प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी - । बैंक और विनिमय गृहों के बीच के करार के पंजीकरण की आवश्यकता ऐच्छिक की गयी है ।तथापि, इस प्रकार की व्यवस्था व्यापक विधि प्रलेखन की शर्त पर होनी चाहिए तथा प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी - । बैंकों को इस संबंध में सभी आवश्यक विधिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखना चाहिए ।इस पैराग्राफ के सभी अन्य प्रावधान अपरिवर्तित रहेंगे । |
पैराग्राफ (इ)1 .xvi के बाद कोलेटेरल कवर पर अनुदेश |
कोलेटेरल कवर : विनिमय गृह , जिन्होंने परिचालन में तीन वर्ष पूरे नहीं किए हैं, डीडीए /नान डीडीए/ शीघ्र प्रेषण व्यवस्था के लिए कोलेटेरल कवर एक माह के अनुमानित आहरण के समकक्ष नकदी जमा अथवा अंतर्राष्टीय ख्यातिप्राप्त बैंक से गारंटी प्राप्त करके करे। विनिमय गृह , जिन्होंने सफल परिचालन में तीन वर्ष पूरे किए हैं, के लिए कोई कोलेटेरल कवर निर्धारित नहीं है। फिर भी , प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंक पर्याप्त कोलेटेरल कवर मांगकर अपनी स्थिति सुरक्षित करें । उपर्युक्त 1 (vii) के अनुसार , लेखापरीक्षक नियुक्त करना संभव न हो तो , कोलेटेरल कवर के रूप में 15 दिनों के अनुमानित आहरण के समकक्ष नकदी जमा अथवा अंतर्राष्टीय ख्यातिप्राप्त बैंक से गारंटी प्राप्त करके की जाए । |
कोलेटेरल कवर: विनिमय गृह , जिन्होंने परिचालन में तीन वर्ष पूरे नहीं किए हैं, उन के लिए,कोलेटेरल कवर की आवश्यकता को घटाकर एक महीने की पूर्वानुमानित आहरणों से 7 दिन कर दी गयी है । विनिमय गृह , जिन्होंने सफल परिचालन में तीन वर्ष पूरे किए हैं, के लिए कोई कोलेटेरल कवर निर्धारित नहीं है। फिर भी , प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंक पर्याप्त कोलेटेरल कवर मांगकर अपनी स्थिति सुरक्षित करें । उपर्युक्त 1 (vii) के अनुसार , लेखापरीक्षक नियुक्त करना संभव न हो तो , कोलेटेरल कवर के रूप में 15 दिनों के अनुमानित आहरण के समकक्ष नकदी जमा अथवा अंतर्राष्टीय ख्यातिप्राप्त बैंक से गारंटी प्राप्त करके की जाए ।उपर्युक्त 1(vii) में यथा निर्दिष्ट , लेखा-परीक्षक नियुक्त करना संभव न हो , कोलेटेरल कवर के रुप में 15 दिनों की अनुमानित आहरण की समतुल्य राशि तक नकदी जमा अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किसी बैंक से गारंटी प्राप्त करें । 6 फरवरी 2008 के परिपत्र ए.पी.(डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.28 डए.पी.(एफएल/आरएल सिरीज) परिपत्र सं.2 के अनुबंध-।। के भाग सी की मद 6 में अवश्यक परिवर्तन किए जाएं । |
पैराग्राफ (इ)3 .vii-के बाद कोलेटेरल कवर पर अनुदेश |
कोलेटेरल कवर: विनिमय गृह किसी भी परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा में 3 दिनों के अनुमानित आहरण के समकक्ष नकद जमा प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंक के पास रखेगा जिस पर बाजार से संबंधित दर पर ब्याज का भुतान किया जाए। विनिमय गृह किसी अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बैंक से प्राप्त गारंटी के रूप में भी उपर्युक्त कोलेटरल रख सकता है। प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंक नियमित अंतराल से कोलेटरल की पर्याप्तता की समीक्षा करते रहें । |
कोलेटेरल कवर: विनिमय गृह किसी भी परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा में 1 दिनों के अनुमानित आहरण के समकक्ष नकद जमा प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंक के पास रखेगा जिस पर बाजार से संबंधित दर पर ब्याज का भुतान किया जाए। विनिमय गृह किसी अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बैंक से प्राप्त गारंटी के रूप में भी उपर्युक्त कोलेटरल रख सकता है। प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंक नियमित अंतराल से कोलेटरल की पर्याप्तता की समीक्षा करते रहें । |