डीमैट खातेदारों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवा उपलब्ध कराना – शहरी सहकारी बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
डीमैट खातेदारों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवा उपलब्ध कराना – शहरी सहकारी बैंक
भारिबैं/2013-14/645 18 जून 2014 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/ महोदय डीमैट खातेदारों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवा उपलब्ध कराना – शहरी सहकारी बैंक हमें भारतीय बैंक संघ और को-ऑपरेटिव फेडरेशन से अनुरोध प्राप्त हुए हैं कि शहरी सहकारी बैंकों को अपने डीमैट खातेदारों के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाए। 2. हमने इस मामले पर विचार किया है। यद्यपि, इस प्रकार की सेवाओं में निहित उच्च जोखिम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि केवल ऐसे अनुसूचित प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों को अपने डीमैट खातेदारॉ के लिए, भारतीय रिज़र्व बैंक से पूर्वानुमोदन प्राप्त करके दलाली संस्था के साथ टाइ-अप करते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अनुमति दी जाए, बशर्ते उक्त शहरी सहकारी बैंक निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हों: (i) पिछले निरीक्षण के अनुसार शहरी सहकारी बैंकों की मूल्यांकित निवल संपत्ति 500 करोड़ रुपये से कम न हों। (ii) दिनांक 1 अक्तूबर 2013 के हमारे परिपत्र सं.शबैंवि.केंका.एलएस. (पीसीबी). परि.सं. 24/07.01.000/ 2013-14 में निर्धारित मानदंडों के अनुरूप शहरी सहकारी बैंक वित्तीय रूप से सुदृढ़ और सुप्रबंधित वाले बैंक हों। (iii) शहरी सहकारी बैंकों का पंजीकरण सेबी के पास निक्षेपागार (डिपॉजिटरी) सहभागी रूप में किया गया हो। (iv) शहरी सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग समाधान पूरी तरह से लागू किया गया हो और वे अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराते हों। 3. शहरी सहकारी बैंक को विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ बैंक के निदेशक मंड़ल संकल्प प्रस्तुत करना होगा जिसका आशय हो कि वे अपने ग्राहकों को ऑन-लाइन ट्रेडिंग के संबंध में किसी प्रकार के टिप्स या सिफारिशे नहीं देंगे तथा पार्टफोलियो प्रबंधन संबंधी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराएंगे। भवदीय, (ए.के.बेरा) |