विदेश में ट्रेडिंग कार्यालय/नॉन-ट्रेडिंग कार्यालय/शाखा कार्यालय/प्रतिनिधि कार्यालय खोलना - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेश में ट्रेडिंग कार्यालय/नॉन-ट्रेडिंग कार्यालय/शाखा कार्यालय/प्रतिनिधि कार्यालय खोलना
भारिबैंक/2013-14/285 20 सितंबर 2013 सभी श्रेणी I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय विदेश में ट्रेडिंग कार्यालय/नॉन-ट्रेडिंग कार्यालय/शाखा कार्यालय/प्रतिनिधि कार्यालय खोलना प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान 20 अप्रैल 2002 के के ए. पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.39 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार प्राधिकृत व्यापारियों द्वारा रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों को मासिक आधार के बजाय अर्द्ध वार्षिक आधार पर फार्म ओआरए (ORA) में विवरण प्रस्तुत करने थे। 2. समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि प्राधिकृत व्यापारियों द्वारा रिज़र्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को फार्म ओआरए (ORA) में विवरण अग्रसारित करने की प्रणाली समाप्त कर दी जाए। तथापि, प्राधिकृत व्यापारी ट्रेडिंग कार्यालय/नॉन-ट्रेडिंग कार्यालय/शाखा कार्यालय/प्रतिनिधि कार्यालय खोलने के लिए दी गयी मंजूरियों के ब्योरे अपने पास बनाए रखना जारी रखेंगे। 3. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10 (4) और धारा 11 (1) के अधीन और अन्य किसी कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर जारी किए गए हैं । भवदीय (सी. डी. श्रीनिवासन) |