डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से सरकारी खाते में भुगतान : प्रेषण की स्वीकृत अवधि - आरबीआई - Reserve Bank of India
डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से सरकारी खाते में भुगतान : प्रेषण की स्वीकृत अवधि
आरबीआई/2014-15/416 21 जनवरी 2015 अध्यक्ष/ मुख्य कार्यपालक निदेशक महोदय/महोदया डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से सरकारी खाते में भुगतान : प्रेषण की स्वीकृत अवधि उपर्युक्त विषय में कृपया 8 अक्तूबर 2010 के परिपत्र डीजीबीए.जीएडी.सं.एच-2444/42.01.011/2010-11 तथा 18 फरवरी 2013 के परिपत्र डीजीबीए.जीएडी.सं.एच-4831/42.01.011/2012-13 का अवलोकन करें। हम एतद्.द्वारा यह सूचित करते हैं कि महा लेखानियंत्रक, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अनुदेशों के अनुसार एजेंसी बैंकों से यह अपेक्षित है कि वे डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से सरकारी राजस्व के भुगतान के लिए निम्नलिखित अतिरिक्त मानदंडों का अनुपालन करें :-
भवदीय (के गणेश) |