सीआरआर और एसएलआर आवश्यकताओं में कमी होने पर दंडात्मक ब्याज-बैंक दर में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
सीआरआर और एसएलआर आवश्यकताओं में कमी होने पर दंडात्मक ब्याज-बैंक दर में परिवर्तन
आरबीआई/2025-26/23 09 अप्रैल 2025 सभी बैंक महोदया/महोदय सीआरआर और एसएलआर आवश्यकताओं में कमी होने पर दंडात्मक ब्याज-बैंक दर में परिवर्तन कृपया उपर्युक्त विषय पर मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक [आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर)] निदेश - 2021 के खंड VIII तथा हमारे दिनांक 07 फरवरी, 2025 के परिपत्र विवि.आरईटी.आरईसी.57/12.01.001/2024-25 का संदर्भ लें । बैंक दर से जुड़ी दंडात्मक ब्याज दरें
भवदीया (लता विश्वनाथ)
प्ले हो रहा है
सुनें
|