पीएमआरवाई - 2004-05 के दौरान स्वीकृत किए गए ऋण-मामलों में मंजूरी की अवधि समाप्त होने और संवितरण पूरा होने की अंतिम तिथि (कट-ऑफ डेट) - आरबीआई - Reserve Bank of India
पीएमआरवाई - 2004-05 के दौरान स्वीकृत किए गए ऋण-मामलों में मंजूरी की अवधि समाप्त होने और संवितरण पूरा होने की अंतिम तिथि (कट-ऑफ डेट)
आरबीआई/2004-05/469 16 मई 2005 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक प्रिय महोदय, पीएमआरवाई - 2004-05 के दौरान स्वीकृत किए गए ऋण-मामलों में मंजूरी की अवधि समाप्त होने और संवितरण पूरा होने की अंतिम तिथि (कट-ऑफ डेट) कृपया हमारे परिपत्र आरपीसीडी.पीएलएनएफएस.बीसी.सं.97/09.04.01/2004 – 2005 दिनांक 04 मई 2005 के पैरा 1(iii) का संदर्भ लें। 2. कृषि और ग्रामीण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के तहत स्वीकृत ऋण-मामलों के लिए मंजूरी समाप्त होने और संवितरण पूरा होने की अंतिम तिथि (कट-ऑफ डेट) को एक महीने की अवधि के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, अर्थात अब यह तिथि दिनांक 30 जून से 2005 की बजाय 31 जुलाई 2005 होगी। 3. आप इस संबंध में अपने क्षेत्रीय/ नियंत्रण कार्यालयों/ शाखाओं को आवश्यक निर्देश जारी कर सकते हैं। 4. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति की सूचना दें।
भवदीय (जी.पी. बोरा) |