पोस्ट ऑफिस (पोस्टल ऑर्डर / मनी ऑर्डर)
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिसूचना सं.फेमा.18(आर(/2015-आरबी 29 दिसंबर 2015 पोस्ट ऑफिस (पोस्टल ऑर्डर / मनी ऑर्डर) विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 3 के खंड (ए) के अनुसरण में, और समय-समय पर यथा संशोधित 3 मई 2000 की अधिसूचना सं. फेमा.18/2000-आरबी को अधिक्रमित करते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक व्यक्ति(यों) को किसी भी पोस्ट ऑफिस से, किसी विधि अथवा उसके अंतर्गत निर्मित नियमों, जो तत्समय लागू हों, के तहत पोस्टल ऑर्डर अथवा मनी ऑर्डर के रूप में विदेशी मुद्रा की खरीद की अनुमति प्रदान करता है। ये सरकारी राजपत्र में उसके प्रकाशन की तारीख से लागू होंगे। (बी. पी. कानूनगो) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: