डाक घर (पोस्टल ऑर्डर /मनी ऑर्डर), 2015 - आरबीआई - Reserve Bank of India
डाक घर (पोस्टल ऑर्डर /मनी ऑर्डर), 2015
भारिबैंक/2015-16/314 4 फरवरी 2016 सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी एवं प्राधिकृत बैंक महोदया/महोदय, डाक घर (पोस्टल ऑर्डर /मनी ऑर्डर), 2015 प्राधिकृत व्यापारियों (ए.डी.) का ध्यान 29 दिसंबर 2015 के जी.एस.आर. सं.1009(ई) के जरिए जारी अधिसूचना सं. फेमा.18(आर)/2015-आरबी, जिसके मार्फत अधिसूचना सं. फेमा.18/2000-आरबी को अधिक्रमित किया गया है, की ओर आकृष्ट किया जाता है। 2. नए विनियमों का सारांश नीचे दिया गया है : भारत में किसी भी डाक घर से पोस्टल ऑर्डर अथवा मनी ऑर्डर के रूप में विदेशी मुद्रा की खरीद हेतु सामान्य अनुमति व्यक्तियों (person) को दी गई है। 3. नए विनियम 29 दिसंबर 2015 के जी.एस.आर. सं.1009 (ई) के जरिए जारी अधिसूचना सं.फेमा.18(आर)/2015-आरबी के तहत अधिसूचित किए गए हैं और 29 दिसंबर 2015 से लागू होंगे। 4. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक इस परिपत्र की विषय-वस्तु से अपने संबंधित घटकों को अवगत कराएंदें। 5. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अधीन और अन्य किसी कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/ अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना जारी किए गए हैं। भवदीय, (बी.पी.कानूनगो) |