रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम - ग्राहक लेनदेन के लिए समय का विस्तार - आरबीआई - Reserve Bank of India
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम - ग्राहक लेनदेन के लिए समय का विस्तार
वापस लिया गया w.e.f. 16/11/2021
आरबीआई/2018-19/189 28 मई 2019 आरटीजीएस में भाग लेने वाले सदस्य बैंकों के महोदया / महोदय, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम - ग्राहक लेनदेन के लिए समय का विस्तार 'आरटीजीएस टाइम विंडो में परिवर्तन' पर दिनांक 1 सितंबर 2015 के परिपत्र डीपीएसएस (सीओ) आरटीजीएस नंबर 492/04.04.002/2015-16 और 'सदस्यों और ग्राहकों के लिए आरटीजीएस सेवा शुल्क – यौक्तिकीकरण' पर परिपत्र डीपीएसएस (सीओ) आरटीजीएस सं. 1926/04.04.002/2015-16 का संदर्भ लें। 2. यह निर्णय लिया गया है कि आरटीजीएस में ग्राहक लेनदेन (प्रारंभिक कट-ऑफ) के लिए समय को 4:30 बजे से बढ़ाकर शाम 6:00 बजे किया जाए । तदनुसार दिनांक 01 जून 2019 से आरटीजीएस टाइम विंडो निम्नलिखित होगी:
3. 13:00 बजे से 18:00 बजे तक आरटीजीएस में परिवर्तित समय का प्रभार प्रति आउटवर्ड लेनदेन के लिए 5 रुपये होगा। परिवर्तित समय संबंधी प्रभारों की संरचना इस प्रकार से है:
4. यह निर्देश भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 (2007 का अधिनियम 51) की धारा 18 के साथ पठित धारा 10 (2) के अंतर्गत जारी किया गया है। भवदीया, (संगीता लालवानी) |