रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम – परिचालन समय में वृद्धि - आरबीआई - Reserve Bank of India
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम – परिचालन समय में वृद्धि
वापस लिया गया w.e.f. 16/11/2021
आरबीआई/2019-20/46 21 अगस्त 2019 आरटीजीएस में भाग लेने वाले सदस्य बैंकों के अध्यक्ष / महोदया / महोदय, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम – परिचालन समय में वृद्धि 'रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम - ग्राहक लेनदेन के लिए समय का विस्तार' पर 28 मई 2019 के परिपत्र डीपीएसएस (सीओ) आरटीजीएस सं.2488/04.04.016/2018-19 का संदर्भ लें। 2. वर्तमान में ग्राहक लेनदेन के लिए आरटीजीएस प्रणाली पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न शाम 6:00 बजे तक और अंतर-बैंक लेनदेन के लिए पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 7:45 बजे तक उपलब्ध है। आरटीजीएस प्रणाली की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि आरटीजीएस के परिचालन के समय को बढ़ा दिया जाए और ग्राहकों और बैंकों के लिए परिचालन पूर्वाह्न 7:00 बजे से आरंभ किया जाए। 3. अत: 26 अगस्त 2019 से निम्नलिखित आरटीजीएस टाइम विंडो प्रभावी होगी :
4. यह निर्देश भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 (2007 का अधिनियम 51) की धारा 18 के साथ पठित धारा 10 (2) के अंतर्गत जारी किया गया है। भवदीय (पी.वासुदेवन) |