RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79104514

विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों (FCCBs) का मोचन (redemption)

भारिबैं/2011-12/105
ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 01
(वर्ष 2010-11 में जारी अंतिम परिपत्र का नंबर 75 है)

4 जुलाई 2011

सभी श्रेणी-I के प्राधिकृत व्यापारी बैंक

महोदया/महोदय,

विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों (FCCBs) का मोचन (redemption)

प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान, समय-समय पर यथासंशोधित, 1 अगस्त 2005 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 05 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसमें बाह्य वाणिज्यिक उधार से संबंधित अनुदेश/दिशानिर्देश दिये गए हैं जो आवश्यक परिवर्तनों सहित विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों (FCCBs) पर भी लागू हैं।

2. विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों (FCCBs) के मोचन संबंधी दायित्वों की पूर्ति में कठिनाइयों का सामना कर रही भारतीय कंपनियों को पुनर्वित्त सुविधा (की खिड़की) उपलब्ध कराने की आवश्यकता के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय कंपनियों से विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों के लिए पुनर्वित्त प्राप्त करने संबंधी आवेदनों पर स्वचालित मार्ग के तहत विचार किया जाए। तदनुसार, पदनामित प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक भारतीय कंपनियों को विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों की बकाया/शेष रही राशि के लिए पुनर्वित्त सुविधा प्राप्त करने की अनुमति, निम्नलिखित शर्तों के अनुपालन के तहत, दे सकते हैं:-

  1. बाह्य वाणिज्यिक उधार लेने संबंधी मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार नए वाणिज्यिक उधार/विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों से राशि विनिर्दिष्ट औसत परिपक्वता अवधि के लिए तथा लागू समग्र लागत सीमा पर ली जा सकेगी;

  2. नए वाणिज्यिक उधार/विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों से उगाही जाने वाली राशि शेष विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों की परिपक्वता पर मोचनीय राशि से अधिक नहीं होगी;

  3. बकाया विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों की परिपक्वता की तारीख से छह माह पूर्व, नए वाणिज्यिक उधार/विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों से राशि, उगाही नहीं जा सकेगी;

  4. भारतीय रिज़र्व बैंक से ऋण पंजीकरण संख्या (LRN) लेते समय फार्म  83 में बाह्य वाणिज्यिक उधार/विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों का प्रयोजन स्पष्ट तौर पर "बकाया/शेष विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों (FCCBs) के मोचन हेतु" अंकित करना होगा;

  5. पदनामित प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक ऐसी निधियों के अंतिम उपयोग की निगरानी करेगा;

  6. स्वचालित मार्ग से बाह्य वाणिज्यिक उधार लेने संबंधी सभी अन्य पहलू यथा पात्र उधारकर्ता, मान्यताप्राप्त उधारदाता, अन्तिम उपयोग, अवधि पूर्व भुगतान, वर्तमान बाह्य वाणिज्यिक उधार के मोचन के लिए पुनर्वित्त लेना तथा रिपोर्टिंग संबंधी व्यवस्था/प्रबंध यथावत बने रहेंगे

  7. वर्तमान विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों के मोचन के लिए यदि बाह्य वाणिज्यिक उधार /विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों की राशि 500 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक होगी तो इन पर अनुमोदन मार्ग के तहत विचार किया जाएगा; और

  8. वर्तमान बकाया विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों के पुनर्वित्त हेतु लिए गए बाह्य वाणिज्यिक उधार/विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों को मौजूदा मानदण्डों के तहत स्वचालित मार्ग के अंतर्गत उपलब्ध 500 मिलियन अमरीकी डालर की सीमा के भाग के रूप में माना जाएगा।

3. विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों की पुनर्संरचना में मौजूदा परिवर्तन कीमत में किसी प्रकार के बदलाव की अपेक्षा होने पर उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी। तथापि, मौजूदा परिवर्तक कीमत संबंधी प्रावधान में बिना किसी बदलाव के, विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों की पुनर्संरचना संबंधी मामलों पर, प्रस्ताव की गुणवत्ता के आधार पर, अनुमोदन मार्ग के तहत विचार किया जा सकता है।

4. समग्र आर्थिक स्थिति तथा अन्य कारकों के परिप्रेक्ष्य में इस नीति की समीक्षा उचित समय पर की जाएगी।

5. यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू है।

6. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक इस परिपत्र की विषय वस्तु अपने घटकों तथा ग्राहकों के ध्यान में लाएं।

7. इस परिपत्र में समाहित निर्देश  विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) तथा 11(1) के अंतर्गत और किसी अन्य कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर जारी किए गए हैं।

भवदीया,

(रश्मि फौजदार)
मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

हमारा ऐप इंस्टॉल करने के लिए QR कोड स्कैन करें

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:

क्या यह पेज उपयोगी था?