वर्ष 2006-07 से सरकारी क्षेत्र के बैंकों के सांविधिक केंद्रीय लेखा-परीक्षकों तथा शाखा लेखा-परीक्षकों को देय पारिश्रमिक - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2006-07 से सरकारी क्षेत्र के बैंकों के सांविधिक केंद्रीय लेखा-परीक्षकों तथा शाखा लेखा-परीक्षकों को देय पारिश्रमिक
आरबीआई/2009-10/281 31 दिसम्बर 2009 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक तथा महोदय/महोदया वर्ष 2006-07 से सरकारी क्षेत्र के बैंकों के सांविधिक केंद्रीय कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 25 जुलाई 2007 का हमारा परिपत्र डीबीएस.एआरएस सं. बी.सी.3/08.92.001/2007-08 देंखे। 2. सांविधिक केंद्रीय लेखापरिक्षकों में से किसी एक को टैक्स आडिट कार्य सौंपने तथा इस प्रकार चयनित सांविधिक केंद्रीय लेखापरिक्षकों को देय शुल्क के संबंध में समीक्षा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि सरकारी क्षेत्र के बैंक अपने प्रधान कार्यालय स्तर पर भी अपने बोर्ड /बोर्ड आडिट समिति के अनुमोदन से किसी चार्टर्ड अकाउंटैंट फर्म को युक्तिसंगत शुल्क पर अपने टैक्स आडिटरों के रूप में नियुक्त कर सकते हैं। 3.कृपया पावती भेंजे । भवदीय (पी. एस. शर्मा) |