आरबीआई/2012-13/248 एफएमडी.एमएसआरजी.सं.72/02.05.002/2012-13 12 अक्तूबर 2012 सभी श्रेणी-I प्राधिकृत डीलर बैंक महोदया/महोदय, ओटीसी विदेशी मुद्रा तथा ब्याज दर डैरिवेटिव के लिए रिपोर्टिंग प्लेटफार्म दिनांक 9 मार्च 2012 के अपने परिपत्र एफएमडी.एमएसआरजी.सं.67/02.05.002/ 2011-12 के द्वारा रिज़र्व बैंक ने यह सूचित किया था कि सभी अंतर-बैंक ओटीसी विदेशी मुद्रा डैरिवेटिव लेनदेन सीसीआईएल द्वारा विकसित किए जाने वाले प्लैटफार्म पर रिपोर्ट किए जाएं। अंतर-बैंक ओटीसी यूएसडी-आईएनआर फार्वर्ड, एफएक्स स्वैप तथा एफसीवाय-आईएनआर आप्शन को शामिल करते हुए रिपोर्टिंग का पहला चरण 9 जुलाई 2012 को प्रारंभ हुआ था। रिपोर्टिंग का पहला चरण दिनांक 22 जून 2012 के हमारे परिपत्र एफएमडी.एमएसआरजी.सं.69/02.05.002/2011-12 के द्वारा प्रारंभ किया गया था जिसमें यह बताया गया था कि अन्य अंतर-बैंक/ओटीसी विदेशी मुद्रा डैरिवेटिव तथा एडी श्रेणी I बैंकों/मार्केट मेकर्स (बैंक/पीडी) तथा उनके ग्राहकों के बीच सीसीआईएलके रिपोर्टिंग प्लैटफार्म पर सभी/चुनिंदा ओटीसी विदेशी मुद्रा तथा ब्याज दर डैरिवेटिव सौदों की रिपोर्टिंग की शुरुआत चरणबद्ध रूप में की जाएगी और इसकी सूचना यथा समय दी जाएगी। अब निम्नलिखित अंतर बैंक ओटीसी डैरिवेटिव की रिपोर्टिंग के लिए सीसीआईएल ने प्लैटफार्म विकसित कर लिया है:
-
एफसीवाय (यूएसडी को छोड़कर)-आईएनआर फार्वर्ड
-
एफसीवाय (यूएसडी को छोड़कर)-आईएनआर एफएक्स स्वैप
-
एफसीवाय-एफसीवाय फार्वर्ड
-
एफसीवाय-एफसीवाय एफएक्स फार्वर्ड
-
एफसीवाय-एफसीवाय आप्शन
यह निर्णय लिया गया है कि प्लैटफार्म 5 नवंबर 2012 से प्रचालित किया जाए। रिपोर्टिंग आवश्यकता की मुख्य-मुख्य बातें निम्नानुसार हैं:
अंतर-बैंक ओटीसी एफसीवाय (यूएसडी को छोड़कर) - आईएनआर फार्वर्ड तथा एफएक्स स्वैप सौदों की रिपोर्टिंग एक घंटा समाप्त होने के बाद 30 मिनट के भीतर एक घंटे के बैच में की जाएगी। उदाहरण के लिए, पहले एक घंटे के बैच में प्रात: 9 से 10 बजे के बीच किए गए सौदे शामिल किए जाएंगे जिनकी रिपोर्टिंग प्रात: 10.30 बजे तक सीसीआईएल के प्लैटफार्म पर देनी होगी।
-
सायं 5 बजे तक किए गए अंतर-बैंक ओटीसी एफसीवाय-एफसीवाय फार्वर्ड, एफएक्स स्वैप तथा आप्शन सौदों (अर्थात् जिनमें एक मुद्रा के रूप में आईएनआर शामिल नहीं है) की रिपोर्टिंग उसी दिन सायं 5.30 बजे तक की जाएगी। सायं 5 बजे के बाद किए गए अंतर-बैंक ओटीसी एफसीवाय-एफसीवाय फार्वर्ड, एफएक्स स्वैप तथा आप्शन सौदों की रिपोर्टिंग अगले कारोबारी दिन को एक बैच में प्राप्त 10 बजे तक की जाए।
-
एडी बैंकों को अपनी शाखाओं/मूल संस्था सहित विदेशी प्रतिपक्ष पार्टियों के साथ किए गए एफसीवाय- एफसीवाय फार्वर्ड, एफएक्स स्वैप तथा आप्शन सौदों की रिपोर्टिंग भी करनी होगी। ऐसे सौदों की सीसीआईएल के प्लैटफार्म में कोई मैचिंग नहीं होगी क्योंकि विदेशी प्रतिपक्ष पार्टियों के लिए सौदों के विवरण देने की/पुष्टि करने की आवश्यकता नहीं है।
-
रिपोर्टिंग प्रारंभ होने की तारीख, अर्थात् 5 नवंबर 2012 को सभी बकाया ओटीसी एफसीवाय (यूएसडी को छोड़कर) - आइएनआर फार्वर्ड, एफएक्स स्वैप तथा एफसीवाय-एफसीवाय फार्वर्ड, एफएक्स स्वैप तथा आप्शन का विवरण सीसीआईएल को 30 नवंबर 2012 तक देना चाहिए।
-
फिलहाल, रिपोर्टिंग में 14 मुद्राओं नामत: यूएसडी, ईयूआर, जीबीपी, जेपीवाय, एयूडी, सीएडी, सीएचएफ, एचकेडी, डीकेके, एनओके, एनजेडडी, एसजीडी, एसईके तथा जेडएआर के संबंध को लेनदेन शामिल किए जाएंगे। अन्य मुद्राओं की रिपोर्टिंग यथासमय की जाएगी और उसकी सूचना सीसीआईएल द्वारा दी जाएगी।
-
इस संबंध में परिचालन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश सीसीआईएल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैंक अपने कार्मिकों को रिपोर्टिंग के तकनीकी तथा अन्य पहलुओं से परिचित कराने के लिए कदम उठाएं जिनमें सीसीआइएल सहायता करेगा। भवदीय (जी.महालिंगम) मुख्य महाप्रबंधक |