विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) और कॉमन रिपोर्टिंग मानक (सीआरएस) के अंतर्गत रिपोर्टिंग की अपेक्षा - मार्गदर्शन नोट - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) और कॉमन रिपोर्टिंग मानक (सीआरएस) के अंतर्गत रिपोर्टिंग की अपेक्षा - मार्गदर्शन नोट
भारिबैं/2015-16/167 31 अगस्त 2015 अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय/महोदया विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) और कॉमन रिपोर्टिंग मानक (सीआरएस) के अंतर्गत रिपोर्टिंग की अपेक्षा - मार्गदर्शन नोट 28 अगस्त 2015 के हमारे परिपत्र बैंविवि.एएमएल.बीसी 36/14.01.001/2015-16 के क्रम में, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा 31 अगस्त 2015 के एफ़.सं. 500 /137/2011– एफ़टीटीआर-III के माध्यम से यथा जारी “नियम 114एफ़ से 114एच के अंतर्गत रिपोर्टिंग अपेक्षाओं के कार्यान्वयन पर मार्गदर्शन नोट” सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए संलग्न है। भवदीया, (लिली वडेरा) |