क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए थोक जमाराशियों पर जारी निर्देशों की समीक्षा - आरबीआई - Reserve Bank of India
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए थोक जमाराशियों पर जारी निर्देशों की समीक्षा
भारिबैं/2023-24/75 26 अक्तूबर 2023 सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक महोदय/महोदया, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए थोक जमाराशियों पर जारी निर्देशों की समीक्षा कृपया दिनांक 3 मार्च 2016 के मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक (जमा राशि पर ब्याज दर) निदेश, 2016 के पैरा 3 (ए) (i) का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके अनुसार "थोक जमा" का अर्थ है:
2. समीक्षा के पश्चात, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए थोक जमा सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए "थोक जमा" का अर्थ अब एक करोड़ रुपए और उससे अधिक की एकल रुपए की सावधि जमा राशि होगी। संशोधित मास्टर निदेश से संबंधित धाराएं अनुबंध में दी गई हैं। 3. इस संबंध में अन्य सभी निर्देश अपरिवर्तित रहेंगे। भवदीय, (सुनील टी.एस. नायर) संलग्नक : यथोक्त
|