कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के लिए पीएमआरवाई के तहत निर्धारित लक्ष्य – संशोधन
आरबीआई/2004-05/191 आरपीसीडी.पीएलएनएफएस.बीसी.सं.36/09.04.01/2004-05 24 सितंबर 2004 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक सभी भारतीय अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) प्रिय महोदय, कार्यक्रम वर्ष 2004-05 के लिए पीएमआरवाई के तहत निर्धारित लक्ष्य – संशोधन कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 19 अप्रैल 2004 के हमारे परिपत्र संख्या आरबीआई/2004-05/156- आरपीसीडी.पीएलएनएफएस.बीसी.सं.75/09.04.01/2003-04 का संदर्भ ग्रहण करें। 2. हम सूचित करते हैं कि भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश राज्य एवं पॉण्डिचेरी केंद्र शासित प्रदेश के लिए कार्यक्रम वर्ष 2004-05 की अवधि हेतु निर्धारित लक्ष्य को संशोधित किया गया है, जो निम्नप्रकार है :
3. इसके अलावा इस संबंध में पूर्व में जारी किए गए अन्य सभी निर्देश और शर्तें यथावत रहेंगी। 4.योजना के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करने तथा बकाया ऋण की वसूली में सुधार करने के लिए प्रयास किए जाएं। 5. कृपया मध्य प्रदेश राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी में स्थित अपने क्षेत्रीय/ नियंत्रण कार्यालयों/शाखाओं को संबंधित शाखाओं को आवंटित संशोधित लक्ष्यों को स्वीकार करने तथा आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने संबंधी निर्देश जारी करें। 6. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति की सूचना दें। भवदीय |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: