RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79177253

जोखिम प्रबंधन और अंतर-बैंक लेन देन : अनिवासी कंपनियों की भारतीय सहायक कंपनियों के लिए परिचालनगत नमनीयता

भारिबैं/2016-17/254
ए.पी.(डीआइआर सीरीज) परिपत्र सं.41

दिनांक 21 मार्च 2017

सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक

महोदया/महोदय,

जोखिम प्रबंधन और अंतर-बैंक लेन देन : अनिवासी कंपनियों की भारतीय सहायक कंपनियों के लिए परिचालनगत नमनीयता

प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी - । (एडी श्रेणी-।) बैंकों का ध्यान समय समय पर यथासंशोधित फेमा, 1999 (1999 का 42वाँ अधिनियम) की धारा 47 की उप धारा (2) के खंड (ज) के अंतर्गत जारी विदेशी मुद्रा प्रबंध (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदा) विनियम, 2000 की ओर और समय समय पर यथासंशोधित जोखिम प्रबंधन एवं अंतर-बैंक लेन देन पर मास्टर निदेश दिनांक 5 जुलाई 2016 की ओर आकृष्ट किया जाता है ।

2. बहुराष्ट्रीय संस्थाओं और उनकी भारतीय सहायक कंपनियों को, जो भारत में किये गये चालू खाता लेन देनों से उत्पन्न करेंसी जोखिम से अरक्षित होती हैं, परिचालनगत सहजता प्रदान करने की दृष्टि से वर्तमान हेजिंग दिशानिर्देशों में इस परिपत्र के अनुबंध-। में दी गयी शर्तों के अनुसार संशोधन किया गया है । इस आशय की घोषणा भारतीय रिज़र्व बैंक की विकास एवं विनियामक नीतियों के संबंध में वक्तव्य (पैरा 9) में दिनांक 4 अक्तूबर 2016 को की गयी थी ।

3. विदेशी मुद्रा प्रबंध (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदा) विनियम, 2000 (अधिसूचना सं.फेमा 25/आरबी-2000 दिनांक 3 मई 2000) (विनियम) में आवश्यक संशोधन (अधिसूचना सं.फेमा 384/2017-आरबी दिनांक 17 मार्च 2017) शासकीय़ राजपत्र में जी.एस.आर.सं.260(ई) दिनांक 17 मार्च 2017 द्वारा अधिसूचित किये गये हैं, जिसकी प्रतिलिपि इस परिपत्र के साथ अनुबंध ।। में दी गयी है । ये विनियम फेमा, 1999 (1999 का 42 वाँ) की धारा 47 की उप धारा (2) के खंड (ज) के अंतर्गत जारी किये गये हैं ।

4. एडी श्रेणी-। बैंक इस परिपत्र की विषय-वस्तु से अपने घटकों और ग्राहकों को अवगत करायें ।

5. इस परिपत्र में अंतर्विष्ट निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42 वाँ) की धारा 10(4) और 11(1) के अंतर्गत जारी किये गये हैं और इनसे किसी अन्य कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि हो, पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है ।

भवदीय,

(टी. रबिशंकर)
मुख्य महाप्रबंधक


[ ए.पी. (डीआइआर सीरीज) परिपत्र सं.41 दिनांक 21 मार्च 2017 का अनुबंध-। ]

अनिवासी कंपनियों की भारतीय सहायक कंपनियों के लिए परिचालनगत सहजता

1. प्रयोजन

बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) की भारतीय सहायक कंपनियों के चालू खाता लेन देनों से उत्पन्न करेंसी जोखिम को हेज करने के लिए डेरिवेटिव संविदाएँ दर्ज किये जाने हेतु परिचालनगत सहजता प्रदान करना ।

2. उपयोगकर्ता

किसी भारतीय सहायक कंपनी की अनिवासी मूल कंपनी या इसकी केन्द्रीकृत ट्रेजरी या इसकी क्षेत्रीय ट्रेजरी, जो भारत से बाहर हो ।

3. उत्पाद

सभी प्रकार के एफसीवाइ-आइएनआर डेरिवेटिव, ओटीसी और एक्सचेंज ट्रेडेड, जिसे भारतीय सहायक कंपनी फेमा, 1999 और उसके अंतर्गत जारी किये गये विनिय़मों एवं निदेशों के अनुसार लेने के लिए पात्र है ।

4. परिचालनगत दिशानिर्देश, हेजिंग के लिए शर्तें

  1. इस सुविधा के अंतर्गत किये गये लेन देन एक त्रिपक्षीय करार के अंतर्गत शामिल होंगे, जिसमें भारतीय सहायक कंपनी, इसकी अनिवासी मूल कंपनी/ट्रेजरी और एडी बैंक होंगे । इस करार में भारतीय सहायक कंपनी या प्रतिष्ठान का इसके समुद्रपारीय संबंधित प्रतिष्ठान से ठीक-ठीक संबंध, पार्टियों की सापेक्ष भूमिका और उत्तरदायित्व और निपटान सहित लेन देन की क्रियाविधि शामिल होंगे । एडी बैंक और अनिवासी संस्था के बीच आइएसडीए करार इस करार से भिन्न होगा ।

  2. अनिवासी प्रतिष्ठान उस देश में निगमित होना चाहिए, जो फाइनैंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) का सदस्य है या एफएटीएफ-स्टाइल के क्षेत्रीय निकाय का सदस्य है ।

  3. एडी बैंक समय समय पर यथासंशोधित जोखिम प्रबंध और अंतर-बैंक लेन देन के संबंध में मास्टर निदेश के अनुबंध XVIII में दिये गये फार्मैट के अनुसार केवाइसी/एएमएल प्रमाणन प्राप्त कर सकता है ।

  4. अनिवासी संस्था सीधे किसी एडी श्रेणी-। बैंक से, जो इसकी सहायक कंपनी के विदेशी मुद्रा लेन देनों का प्रबंध करता है, अपनी सहायक कंपनी की करेंसी जोखिम को हेज करने के लिए उसकी ओर से डेरिवेटिव संविदा दर्ज करने के लिए संपर्क कर सकती है ।

  5. अनिवासी संस्था किसी भी उत्पाद के लिए संविदा या तो संविदाकृत मार्ग से या पिछले कार्यसंपादन के आधार पर, जिसका उपयोग करने के लिए भारतीय सहायक कंपनी पात्र हो, कर सकती है ।

  6. भारतीय सहायक कंपनी भारत में इन लेन देनों के लिए प्रयोज्य नियमों, विनियमों और निदेशों का, जो फेमा, 1999 के अंतर्गत जारी किये गये हैं और अन्य विधियों/नियमों/विनियमों का अनुपालन करने के लिए जिम्मेवार होगी ।

  7. हेज संबंधी लेन देन के लाभ/हानि का निपटान भारतीय सहायक कंपनी के बैंक खाते और खाता बहियों में किया जायेगा । एडी बैंक भारतीय सहायक कंपनी से इस आशय का वार्षिक प्रमाणपत्र इसके सांविधिक लेखापरीक्षकों से प्राप्त करेगा ।

  8. संबंधित एडी बैंक सभी हेज लेन देनों का (ओटीसी और एक्सचेंज ट्रेडेड), जो अनिवासी संस्था द्वारा दर्ज किये जायें, निगरानी करने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारतीय सहायक कंपनी की हेज लेन देनों के लिए आवश्यक अंतर्निहित एक्सपोजर है, जिम्मेवार होगा ।

  9. एडी बैंक इस सुविधा के अंतर्गत अनिवासी संस्था द्वारा दर्ज की गयी हेज संविदाओं की रिपोर्ट एक विशेष पहचान टैग के साथ सीसीआइएल की ट्रेड रिपोजिटरी को करेगा ।


[ ए.पी. (डीआइआर सीरीज) परिपत्र सं.41 दिनांक 21 मार्च 2017 का अनुबंध-।। ]

भारतीय रिज़र्व बैंक
वित्तीय बाजार विनियमन विभाग
केंद्रीय कार्यालय
मुम्बई

अधिसूचना सं. फेमा.384/आरबी-2017

दिनांक 17 मार्च 2017

विदेशी मुद्रा प्रबंध (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदा) (संशोधन) विनियम, 2017

विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42 वाँ) की धारा 47 की उपधारा (2) के खंड (ज) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रिज़र्व बैंक इसके द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदा) विनियम, 2000 (अधिसूचना सं.फेमा 25/आरबी-2000 दिनांक 3 मई 2000) में निम्नलिखित संशोधन करता है, यथा : -

1. संक्षिप्त नाम और प्रारंभ

(i) इन विनियमों को विदेशी मुद्रा प्रबंध (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदा)(संशोधन) विनियम, 2017 कहा जा सकेगा ।

(ii) ये शासकीय राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से प्रवृत्त होंगे ।

2. अनुसूची ।। के अंतर्गत संशोधन : विदेशी मुद्रा प्रबंध (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदा) विनियम 2000 (अधिसूचना सं. फेमा 25/आरबी-2000 दिनांक 3 मई 2000) में, अनुसूची ।। में, वर्तमान पैरा 6 के बाद निम्नलिखित को जोड़ा जायेगा, यथा :

कोई अनिवासी उन शर्तों के अधीन, जो रिज़र्व बैंक द्वारा समय समय़ पर अनुबद्ध किये जायें, भारत में किसी प्राधिकृत व्यापारी बैंक के साथ विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदा कर सकता है, ताकि वह अपनी भारतीय सहायक कंपनी के विदेशी मुद्रा जोखिम को हेज कर सके और अपनी भारतीय सहायक कंपनी की ओर से उक्त सहायक कंपनी के लेन देनों के संबंध में संविदा कर सकता है ।

भवदीय,

(टी. रबिशंकर)
मुख्य महाप्रबंधक

पाद-टिप्पणी :-

मूल विनियम जी.एस.आर सं.411(ई) दिनांक 8 मई 2000 द्वारा शासकीय राजपत्र के भाग ।।, खंड 3, उपखंड (i) में प्रकाशित किये गये और बाद में निम्नलिखित द्वारा संशोधित किये गये –

जी.एसआर सं. 756 (ई) दिनांक 28.09.2000
जी.एसआर सं. 264 (ई) दिनांक 09.04.2002
जी.एसआर सं. 579 (ई) दिनांक 19.08.2002
जी.एसआर सं. 222 (ई) दिनांक 18.03.2003
जी.एसआर सं. 532 (ई) दिनांक 09.07.2003
जी.एसआर सं. 880 (ई) दिनांक 11.11.2003
जी.एसआर सं. 881 (ई) दिनांक 11.11.2003
जी.एसआर सं. 750 (ई) दिनांक 28.12.2005
जी.एसआर सं. 222 (ई) दिनांक 19.04.2006
जी.एस.आर सं.223 (ई) दिनांक 19.04.2006
जी.एसआर सं. 760 (ई) दिनांक 07.12.2007
जी.एसआर सं. 577 (ई) दिनांक 05.08.2008
जी.एसआर सं. 440 (ई) दिनांक 23.06.2009
जी.एसआर सं. 895 (ई) दिनांक 14.12.2009
जी.एसआर सं. 635 (ई) दिनांक 27.07.2010
जी.एसआर सं. 608 (ई) दिनांक 03.08.2012
जी.एसआर सं. 799 (ई) दिनांक 30.10.2012
जी.एसआर सं. 330 (ई) दिनांक 23.05.2013
जी.एसआर सं. 374 (ई) दिनांक 02.06.2014
जी.एसआर सं. 365 (ई) दिनांक 01.06.2016 और
जी.एसआर सं. 378 (ई) दिनांक 25.10.2016

भारत सरकार के शासकीय राजपत्र – असाधारण – भाग-।।, खंड 3, उपखंड (i) में प्रकाशित दिनांक 17 मार्च 2017-जी.एस.आर.सं. 260 (ई)

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?