एफआइएननेट गेटवे पर रिपोर्टों का अपलोड किया जाना - आरबीआई - Reserve Bank of India
एफआइएननेट गेटवे पर रिपोर्टों का अपलोड किया जाना
आरबीआई/2012-13/251 15 अक्तूबर 2012 अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय एफआइएननेट गेटवे पर रिपोर्टों का अपलोड किया जानाकृपया दिनांक 18 सितंबर 2012 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. केका. आरआरबी. आरसीबी. सं. 29/ 03.05.33(ई)/2012 -13 देखें जिसमें सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों / राज्य और केन्द्रीय सहकारी बैंकों को सूचित किया गया था कि वे 31 अगस्त 2012 से 'टेस्ट मोड' में एफआइएननेट गेटवे पर रिपोर्ट की प्रस्तुति आरंभ करें। 2. एफआइयू-आइएनडी ने अब सूचित किया है कि 'गो-लाइव' की तिथि 20 अक्तूबर 2012 है तथा बैंक दिनांक 20 अक्तूबर 2012 के बाद सीडी फार्मेट में रिपोर्ट प्रस्तुत करना बंद कर दें तथा नए एक्सएमएल रिपोर्टिंग फार्मेट में रिपोर्ट अपलोड करने के लिए केवल एफआइएननेट गेटवे का प्रयोग करें। 20 अक्तूबर 2012 के बाद सीडी फार्मेट में प्राप्त रिपोर्ट को एफआइयू-आइएनडी वैध प्रस्तुति नहीं मानेगा। 3. सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों / राज्य और केन्द्रीय सहकारी बैंकों को तदनुसार सूचित किया जाता है कि वे एफआइयू-आइएनडी की अपेक्षा के अनुसार कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी रिपोर्टें अनुसूची के अनुसार समय पर प्रस्तुत की जाती हैं। 4. रिपोर्टें प्रस्तुत करने के संबंध में किसी स्पष्टीकरण/सहायता के लिए आप एफआइयू-आइएनडी की सहायता डेस्क पर ई-मेल या टेलीफोन नं. 011-24109792/93 से संपर्क कर सकते हैं। 5. कृपया अनुपालन अधिकारी / प्रधान अधिकारी को इस परिपत्र की प्राप्ति सूचना हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए कहें। भवदीय (सी. डी. श्रीनिवासन) |