मौद्रिक नीति व्यक्तव्य 2012-13 – आइटी एवं आइएस गवर्नन्स संरचना - आरबीआई - Reserve Bank of India
मौद्रिक नीति व्यक्तव्य 2012-13 – आइटी एवं आइएस गवर्नन्स संरचना
आरबीआई/2011-12/611 19 जून 2012 अध्यक्ष सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) महोदया / महोदय, मौद्रिक नीति व्यक्तव्य 2012-13 – आइटी एवं आइएस गवर्नन्स संरचना कृपया मौद्रिक नीति व्यक्तव्य 2012-13 के पैराग्राफ 121-123 देखें जिसमें हमने बैंकों में आइटी एवं आइएस गवर्नन्स संरचना कार्यान्वित करने के महत्व पर ज़ोर दिया है। यह अपेक्षा की जाती है कि सभी बैंक दोनों आइटी और आइएस गवर्नन्स के लिए उचित ढाँचा अपनाए तथा सही संरचना और प्रणाली तैयार करें। तदनुसार, अनुरोध किया जाता है कि आप इस संबंध आपकी ओर से उचित कदम उठायें और यह सुनिश्चित करें कि गवर्नन्स, जानकारी सुरक्षा तथा कारोबार निरंतरता संबंधी मामलों को बोर्ड स्तर पर पर्याप्त ध्यान प्राप्त हो रहा है। इस संबंध में आइडीआरबीटी द्वारा "भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में आइटी हेतु संगठनात्मक संरचना" पर तैयार दस्तावेज़ संदर्भ मैनुअल के रूप में कार्य कर सकता है। भवदीय (सी.डी.श्रीनिवासन) |