बैंक दर
आरबीआई/2013-14/475 29 जनवरी 2014 अध्यक्ष / मुख्य  कार्यपालक अधिकारी महोदय / महोदया, बैंक दर कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 30 अक्तूबर 2013 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.केका.आरआरबी.आरसीबी.बीसी. सं.50/03.05.33/2013-14 देखें। 2. दिनांक 28 जनवरी 2014 की मौद्रिक नीति 2013-14 की तीसरी तिमाही समीक्षा में की गई घोषणा के अनुसार चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीति में रेपो दर में की गई वृद्धि के परिणामस्वरूप 28 जनवरी 2014 से बैंक दर 25 आधार अंक से समायोजित करते हुए 8.75 प्रतिशत से 9.00 प्रतिशत हो गयी है। 3. रिज़र्व अपेक्षा की पूर्ति में कमी होने पर सभी प्रकार की दंडात्मक ब्याज दरें भी, जो विनिर्दिष्ट रूप से बैंक दर से जुड़ी हुई हैं, संशोधित हो गयी हैं, जैसाकि अनुबंध में दर्शाया गया है । 4. कृपया हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को प्राप्ति-सूचना दें । भवदीय (ए. उदगाता) अनुलग्नक : यथोक्त बैंक दर से जुड़ी हुई दंडात्मक ब्याज दरें 
  |   
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: