RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79096544

आर टी जी एस / एन ई एफ टी वापिसी संव्यवहार - खाता स्टेटमेंट के लिए सूचना

आर बी आई/2010-11/169
भु.नि.प्र.वि.(केका) सं. 341/04.04.002/2010-2011

13 अगस्त 2010

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी
आर टी जी एस और एन ई एफ टी के सहभागी सभी बैंक

महोदय / महोदया,

आर टी जी एस / एन ई एफ टी वापिसी संव्यवहार - खाता स्टेटमेंट के लिए सूचना
RTGS / NEFT Return Transactions – Information for Account Statement

कृपया उपरोक्त विषय पर 16 जून 2009 का हमारा परिपत्र RBI/2008-09/499 (DPSS CO RTGS No. 2246 / 04.04.002 / 2008-2009) देखें । जिसमें बैंको से आर टी जी एस वापसी संव्यवहार में आवश्यक सूचना एक समान रूप से देने के लिए सूचित किया था।

2. तथापि हमें यह जानकारी मिली है कि ग्राहकों को उनके खाता विवरण के साथ वापसी संव्यवहार की आवश्यक जानकारी नहीं दी जाती है। खाता विवरण में यह जानकारी नहीं होने से ग्राहकों को इसके समाधान में कठिनाई हो रही है।

3. तदनुसार यह निर्णय लिया गया है कि आर टी जी एस और एन ई एफ टी के सहभागी सभी बैंक ग्राहकों के खाता स्टेटमेंट में आर टी जी एस / एन ई एफ टी वापसी संव्यवहार संबंधी निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध कराए:

RTGS / NEFT

Description to be provided

RTGS Return transactions

RTGS-RETURN- - -

NEFT Return transactions

NEFT-RETURN- - -

4. सभी आर टी जी एस और एन ई एफ टी के सहभागी बैंकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त अनुदेशों को 1 अक्तूबर 2010 तक कार्यान्वयन सुनिश्चित करें।

कृपया परिपत्र की प्राप्ति-सूचना दें।

भवदीय,

(जी. पद्मनाभन)
मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?