सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदय
रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरें
कृपया उपर्युक्त विषय पर 16 दिसंबर 2008 का हमारा परिपत्र बैंपविवि.डीआइआर.(ईएक्सपी) सं.101/04.02.01/2007-08 देखें, जो निर्यातकों की विनिर्दिष्ट श्रेणियों को दिये गये रुपया निर्यात ऋण के संबंध में सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों को 1 दिसंबर 2008 से 31 मार्च 2009 तक ब्याज दर सहायता दिये जाने से संबंधित है ।
2. यह निर्णय लिया गया है कि उन्हीं क्षेत्रों को और उन्हीं शर्तों पर निर्यात ऋण पर 2% की ब्याज सहायता छह महीने की और अवधि के लिए अर्थात् 1 अप्रैल 2009 से 30 सितंबर 2009 तक दी जाए ।