देयराशि संग्रहण की योजना (i) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (ii) केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (iii) विभागीय मंत्रालय लेखा - मार्च के लेनदेन को सूचित करना एवं लेखा करना – विशेष योजना - वित्तीय वर्ष 2011-2012 - शुद्धिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
देयराशि संग्रहण की योजना (i) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (ii) केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (iii) विभागीय मंत्रालय लेखा - मार्च के लेनदेन को सूचित करना एवं लेखा करना – विशेष योजना - वित्तीय वर्ष 2011-2012 - शुद्धिपत्र
भारिबैं/2011-2012/468 21 मार्च 2012 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/ महोदय / महोदया, देयराशि संग्रहण की योजना (i) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (ii) केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (iii) विभागीय मंत्रालय लेखा - मार्च के लेनदेन को सूचित करना एवं लेखा करना – विशेष योजना - वित्तीय वर्ष 2011-2012 - शुद्धिपत्र कृपया हमारे दिनांक 19 मार्च 2012 के परिपत्र भारिबैं/2011-2012/458 (सबैंलेवि.सलेप्र.क्र.एच – 6160/42.01.029/2011-12) का संदर्भ लें। 2. हमें ज्ञात हुआ है कि 14 अप्रैल 2012 को अधिकांश जगहों पर सार्वजनिक अवकाश है । अत: अनुरोध है कि हमारे उपर दिये गये परिपत्र में जहां अप्रैल 14, 2012 वर्णित है, उसे अप्रैल 16, 2012 (अप्रैल 14 और 15, 2012 क्रमश: अवकाश और रविवार होने की वजह से) समझें और तदनुसार कार्रवाई करें। भवदीय (जी.सी.बिस्वाल) |