10 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर ब्याज में 1 प्रतिशत छूट की योजना – दिशा-निर्देश
आरबीआई/2011-12/255 4 नवंबर 2011 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक महोदया / महोदय, 10 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर ब्याज में कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 21 अप्रैल 2011 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. एसएमईएवंएनएफएस. बीसी.सं. 62/06.11.01/2010-11 देखें। इस संबंध में, अब निम्नानुसार स्पष्ट किया जाता है : क) यह योजना 31 मार्च 2012 तक बढ़ाई गई है। बैंकों फिलहाल मूल योजना के अनुसार प्रतिपूर्ति का दावा करना जारी रख सकते हैं। नई योजना के दावों के लिए संशोधित अनुदेश दिए जाएंगे। 2. ब्याज में छूट की योजना की अन्य सभी शर्तें वही रहेंगी। 3. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय ( सी.डी.श्रीनिवासन ) |