एसएलबीसी की वेबसाइट – सूचना / डाटा का मानकीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
एसएलबीसी की वेबसाइट – सूचना / डाटा का मानकीकरण
आरबीआई/2011-12/475 29 मार्च 2012 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय / महोदया एसएलबीसी की वेबसाइट – सूचना / डाटा का मानकीकरण जैसाकि आप जानते हैं, सभी एसएलबीसी संयोजक बैंकों को 26 फरवरी 2010 के परिपत्र आरपीसीडी. सीओ. एलबीएस. एचएलसी. बीसी. सं. 56/ 02.19.10/2009-10 द्वारा सूचित किया गया था कि वे एसएलबीसी की वेबसाइट बनाए रखें जहां पर अग्रणी बैंक योजना और सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं से संबंधित सभी अनुदेश उपलब्ध कराएं जाए और बैठकें आयोजित करने अथवा राज्य-वार डाटा / बैंक वार कार्यनिष्पादन से संबंधित जानकारी पाने के इच्छुक आम नागरिकों की पहुंच में हों। 2. विभिन्न राज्यों की एसएलबीसी वेबसाइटें देखने पर यह महसूस किया गया कि एसएलबीसी वेबसाइटों का कम से कम न्यूनतम संगत जानकारी तथा डाटा की उपलब्धता का मानकीकरण किया जाना चाहिए। एसएलबीसी संयोजक बैंकों से प्राप्त फीडबैंक के आधार पर एसएलबीसी वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जानेवाली जानकारी एवं डाटा संबंधी संकेतात्मक सूची अनुबंध में दी गई है। बैंक कृपया नोट करें कि यह मात्र संकेतात्मक सूची है और राज्य से संबंधित किसी अन्य जानकारी को इस पर डालने के लिए एसएलबीसी स्वतंत्र हैं। 3. आपसे अनुरोध है कि आप अपने बैंक की एसएलबीसी वेबसाइट पर निर्धारित न्यूनतम जानकारी डालने की व्यवस्था करें तथा इसे कम से कम तिमाही आधार पर अद्यतन बनाते जाएं। भवदीया (डॉ दीपाली पन्त जोशी) अनुलग्नक: यथोक्त |