विनिर्दिष्ट बैंक नोटों के लिए बैंक शाखा में आने वाले ग्राहकों की अंगुली पर अमिट स्याही लगाने हेतु मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) - आरबीआई - Reserve Bank of India
विनिर्दिष्ट बैंक नोटों के लिए बैंक शाखा में आने वाले ग्राहकों की अंगुली पर अमिट स्याही लगाने हेतु मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP)
आरबीआई/2016-17/133 15 नवम्बर 2016 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, विनिर्दिष्ट बैंक नोटों के लिए बैंक शाखा में आने वाले ग्राहकों की अंगुली पर अमिट स्याही लगाने हेतु मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) उक्त विषय में कृपया हमारे दिनांक 08 नवंबर 2016 के परिपत्र डीसीएम (आयो) सं 1226/10.27.00/2016-17 का संदर्भ लें । विभिन्न स्थानों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर, यह महसूस किया गया है कि इस प्रकार के विनिर्दिष्ट बैंक नोटों (SBNs) के विनिमय के लिए एक मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) बनाए जाने की आवश्यकता है । तदनुसार, बैंकों को निम्नानुसार उपाय करने हेतु सूचित किया जाता है :
भवदीय (पी.विजय कुमार) |