RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79203082

राष्ट्रिक स्‍वर्ण बॉण्‍ड 2020-21 – श्रृंखला VII, VIII, IX, X, XI, XII

भारिबैं/2020-2021/52
आईडीएमडी.सीडीडी.सं.730/14.04.050/2020-21

09 अक्तूबर 2020

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
नामित डाकघर
स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड & बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

महोदया/ महोदय,

राष्ट्रिक स्‍वर्ण बॉण्‍ड 2020-21 – श्रृंखला VII, VIII, IX, X, XI, XII

भारत सरकार ने 09 अक्तूबर 2020 की अधिसूचना सं. एफ़ 4 (4) -बी (डबल्यू&एम)/ 2020 के माध्यम से राष्ट्रिक स्‍वर्ण बॉण्‍ड 2020-21, श्रृंखला VII, VIII, IX, X, XI और XII की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक अभिदान के लिए अलग श्रृंखला (श्रृंखला VII से प्रारम्भ) होगी। बॉण्ड जारी करने के नियम और शर्त उपर्युक्त अधिसूचना के अनुसार होंगे।

2. निर्गम कैलेंडर

नीचे दिये गए कैलेंडर में दिये गए विवरण के अनुसार निर्गम तारीख होगी।

क्र.सं. अभिदान अभिदान अवधि निर्गम तारीख
1. 2020-21 श्रृंखला VII अक्तूबर 12 - 16, 2020 अक्तूबर 20, 2020
2. 2020-21 श्रृंखला VIII नवंबर 09 - 13, 2020 नवंबर 18, 2020
3. 2020-21 श्रृंखला IX दिसंबर 28 2020 - जनवरी 01, 2021 जनवरी 05, 2021
4. 2020-21 श्रृंखला X जनवरी 11-15, 2021 जनवरी 19, 2021
5. 2020-21 श्रृंखला XI फरवरी 01- 05, 2021 फरवरी 09, 2021
6. 2020-21 श्रृंखला XII मार्च 01- 05, 2021 मार्च 09, 2021

3. अभिदान अवधि

इस योजना के अंतर्गत स्वर्ण बॉन्ड का सब्स्क्रिप्शन उपर्युक्त निर्दिष्ट तारीखों (सोमवार से शुक्रवार) पर खोला जाएगा,बशर्ते कि केंद्र सरकार पूर्व सूचना देकर ऊपर निर्दिष्ट अवधि के पहले किसी भी समय योजना बंद कर सकती है।

4. आवेदन

बॉण्‍ड के लिए सदस्यता हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र (प्रपत्र 'ए') में या किसी मिलते जुलते अन्य प्रपत्र में किया जा सकता है जिसमें स्पष्ट रूप से सोने का ग्राम और आवेदक का नाम और पता दिया जाए। निवेशकों को आयकर विभाग द्वारा जारी “पैन” के साथ ही प्रत्येक आवेदन होना चाहिए। अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, (आरआरबी, लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंकों को छोड़कर) , नामित डाकघर (यथा निर्दिष्ट), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और मान्यताप्राप्त स्टॉक एक्सचेंज जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड & बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड प्रत्यक्ष या एजेंट के माध्यम से बॉन्ड के लिए आवेदन स्वीकार करने और उपभोक्ताओं को सभी सेवाएँ प्रदान करने के लिए पंजीकृत हैं। प्राप्त कार्यालय द्वारा आवेदक को पावती फॉर्म 'ख' में जारी किया जाएगा।

5. आवेदन प्राप्त करने के अलावा, प्राप्तकर्ता कार्यालयों को एसजीबी के निवेशकों को सेवा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाती है और उन्हें समय-समय पर इस संबंध में आरबीआई द्वारा जारी नियमों और विनियमों द्वारा निर्देशित किया जाना आवश्यक है। इन बांडों की सर्विसिंग के संबंध में सभी वर्तमान परिचलनात्मक निर्देशों की उपलब्धता को एक ही स्थान पर सुगम बनाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ने 13 अप्रैल 2020 के परिपत्र आईडीएमडी.सीडीडी.2730/14.04.050/2019-20, के माध्यम से समेकित प्रक्रियात्मक/परिचालन दिशानिर्देश जारी किया और उक्त आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्राप्तकर्ता कार्यालयों को सभी प्रक्रियात्मक पहलुओं से निपटने और निवेशकों को सेवा प्रदान करते हुए इन निर्देशों द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

6. भारत सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय (आर्थिक कार्य विभाग) के 27 मार्च 2018 के अधिसूचना एफ़.सं.4 (2) डबल्यू&एम/2018 के माध्यम से जारी सभी नियम और शर्तें बॉण्ड पर लागू होंगे।

भवदीय,

(आर. गुरुमूर्ती)
मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?