प्राथमिक व्यापारियों (प्राइमरी डीलर्स) के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा (स्टैंडिंग लिक्विडिटि फ़ैसिलिटि) - आरबीआई - Reserve Bank of India
79168675
29 सितंबर 2015
को प्रकाशित
प्राथमिक व्यापारियों (प्राइमरी डीलर्स) के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा (स्टैंडिंग लिक्विडिटि फ़ैसिलिटि)
आरबीआई/2015-16/192 29 सितंबर, 2015 सभी प्राथमिक व्यापारी महोदया/महोदय, प्राथमिक व्यापारियों (प्राइमरी डीलर्स) के लिए कृपया गवर्नर डॉ रघुराम राजन का 29 सितंबर 2015 का चौथा द्विमासिक मौद्रिक नीति 2015-16 का वक्तव्य देखें, जिसके अनुसार चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत रिपो रेट को तत्काल प्रभाव से 50 आधार अंक घटाकर 7.25 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत कर दिया गया है। 2. तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्राथमिक व्यापारियों (पीडीज़) (संपार्श्विक चलनिधि सहायता) को प्रदान की जाने वाली स्थायी चलनिधि सुविधा 29 सितंबर 2015 से संशोधित रिपो दर अर्थात् 6.75 प्रतिशत पर उपलब्ध होंगी। भवदीय, (बी.के.भोई) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?