अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें
आरबीआइ/2008-09/233 |
15 अक्तूबर 2008 |
सभी राज्य सहकारी बैंक और |
महोदय |
अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दरें |
कृपया एनआरइ रुपया जमाराशियों पर ब्याज दरों से संबंधित 17 सितंबर 2008 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.केका.आरएफ.बीसी.सं. 29/07.38.01/2008-09 देखें । समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि 15 अक्तूबर 2008 को भारत में कारोबार की समाप्ति से अगली सूचना तक अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) मीयादी जमाराशियों पर ब्याज दरें निम्नानुसार होंगी : |
2. हमारे 2 नवंबर 1987 के परिपत्र ग्राआऋवि.सं.आरएफ.डीआइआर.बीसी. 54/डी.1-87/88 में निहित अन्य अनुदेश अपरिवर्तित रहेंगे। 15 अक्तूबर 2008 का संशोधनकारी निदेश ग्राआऋवि. केका.आरएफ. बीसी.डीआइआर.सं.51/07.38.01/2008-09 संलग्न है । |
भवदीय |
(बी.पी.विजयेंद्र ) |
मुख्य महाप्रबंधक |
अनुलग्नक : यथोक्त |
ग्राआऋवि.केका.आरएफ.बीसी.डीआइआर.सं. 51/07.38.01/2008-09 |
15 अक्तूबर 2008 |
अनिवासी (विदेशी) रुपया (एनआरई) जमाराशियों पर ब्याज दर |
(आनंद सिन्हा) |
कार्यपालक निदेशक |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: