साख सूचना कंपनियों को आंकड़ो (डाटा) का प्रस्तुतीकरण – साख संस्थानों द्वारा आंकड़ो की प्रस्तुति के लिए प्रारूप (फार्मेट) - आरबीआई - Reserve Bank of India
साख सूचना कंपनियों को आंकड़ो (डाटा) का प्रस्तुतीकरण – साख संस्थानों द्वारा आंकड़ो की प्रस्तुति के लिए प्रारूप (फार्मेट)
भारिबैं/2014-15/434 28 जनवरी 2015 सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) महोदय, साख सूचना कंपनियों को आंकड़ो (डाटा) का प्रस्तुतीकरण – साख संस्थानों द्वारा आंकड़ो की प्रस्तुति के लिए प्रारूप (फार्मेट) कृपया उक्त विषय पर 17 सितम्बर 2010 का परिपत्र सं:गैबैंपवि(नीप्र)कंपरि.सं.200/03.10.001/2010-11 का अवलोकन करें जिसके अनुसार एनबीएफसी से साख सूचना कंपनियों को उधारकर्ताओं का वर्तमान और महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई थी। बैंक को इसकी प्रयोजनीयता अथवा एनबीएफसी को दिए गए दिशानिदेश जिसमें अन्यथा कोई ग्राहक अंतरफलक (इंटरफेस) नहीं है के संबंध में अभ्यावेदन प्राप्त हुआ है। समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि एनबीएफसी जो बैंक से कोर निवेश कंपनी, प्राथमिक व्यापारी (पीडी) के रूप में पंजीकृत है तथा जो बिना किसी ग्राहक अंतरफलक (इंटरफेस) गतिविधियों के विशुद्ध रूप से निवेश का कारोबार करती है उन्हें उक्त परिपत्र की प्रयोजनीयता से छूट दी जाती है। भवदीया, (ए मंगलागिरी) |