इंफोर्मेशन युटिलिटी को वित्तीय सूचना प्रस्तुत करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79184957
04 जनवरी 2018 को प्रकाशित
इंफोर्मेशन युटिलिटी को वित्तीय सूचना प्रस्तुत करना
आरबीआई/2017-18/115 04 जनवरी 2018 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय/महोदया, इंफोर्मेशन युटिलिटी को वित्तीय सूचना प्रस्तुत करना कृपया शीर्षांकित विषय पर दिनांक 19 दिसंबर 2017 के परिपत्र DBR.No.Leg.BC.98/09.08.019/2017-18 का संदर्भ ग्रहण करें। उक्त परिपत्र में दिये गए निर्देश सभी पंजीकृत आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी) पर भी लागू होंगे। भवदीय, (सी.डी. श्रीनिवासन) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?