RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
ODC_S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79121439

15 लाख रुपए तक के आवास ऋणों के लिए 1 प्रतिशत ब्याज सबवेंशन की योजना

भारिबैं / 2012-13 / 214
ग्राआऋवि.सं.एसएमइ एण्ड एनएफएस.बीसी. 30/ 06.02.31/2012-13

18 सितंबर 2012

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक /
मुख्य कार्यपालक अधिकारी

सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)

महोदय ,

15 लाख रुपए तक के आवास ऋणों के लिए 1 प्रतिशत ब्याज सबवेंशन की योजना

कृपया आप उपर्युक्त विषय पर 4 नवंबर 2011 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.सं.एसएमइ एण्ड एनएफएस.बीसी. 29/ 06.11.01/2011-12 देखें। इस संबंध में हम सूचित करते हैं कि :

  • ब्याज सबवेंशन की योजना को अब वित्तीय वर्ष 2011-12 से 15 लाख रुपए तक के उन आवास ऋणों पर लागू करते हुए उदार बनाया गया है जिसमें मकान की लागत 25 लाख रुपए से अधिक न हो। भारत सरकार ने इस बीच उक्त योजना की अवधि बढा दी है और यह 31 मार्च 2013 तक लागू बनी रहेगी।

  • भारत सरकार ने वर्ष 2012-13 के लिए उक्त योजना के अंतर्गत 400.00 रुपए का बज़ट प्रावधान किया है।

  • राष्ट्रीय आवास बैंक उक्त योजना के कार्यान्वयन के लिए अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (एससीबी), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और आवास वित्त कंपनियों के लिए एकमात्र नोडल एजेंसी है।

  • सभी एससीबी को सूचित किया जाता है कि वे उक्त योजना को कड़ाई से कार्यान्वित करें, एनएचबी के पास अपने दावे शीघ्र प्रस्तुत करें और सभी पात्र उधारकर्ताओं/लाभार्थियों को योजना के लाभ प्रदान करें। एससीबी से यह भी अनुरोध है कि वे इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

2. कृपया पत्र की प्राप्ति-सूचना दें।

भवदीय

(सी.डी.श्रीनिवासन )
मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?