केंद्रीय बजट – 2015-16 ब्याज सबवेंशन योजना - आरबीआई - Reserve Bank of India
केंद्रीय बजट – 2015-16 ब्याज सबवेंशन योजना
आरबीआई/2014-15/557 16 अप्रैल 2015 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक महोदय / महोदया केंद्रीय बजट – 2015-16 ब्याज सबवेंशन योजना कृपया वर्ष 2014-15 के लिए अल्पावधि फसल ऋण हेतु ब्याज सबवेंशन योजना पर दिनांक 21 जनवरी 2015 का हमारा परिपत्र विसविवि.सं.एफएसडी.बीसी.48/05.04.02/2014-15 देखें। वर्ष 2015-16 के लिए योजना के संबंध में भारत सरकार ने सूचित किया है कि इस समय योजना की प्रभावशीलता में सुधार लाने के विभिन्न वैकल्पिक प्रस्तावों की जांच की जा रही है और उसे अंतिम स्वरूप देने में और कुछ समय लग सकता है। 2. उपर्युक्त को देखते हुए भारत सरकार द्वारा अंतरिम उपाय के रूप में निर्णय किया गया है कि 2015-16 के लिए 30 जून 2015 तक उपरोक्त परिपत्र में 2014-15 के लिए निहित शर्तों और निबंधनों के आधार पर ब्याज सबवेंशन योजना कार्यान्वित की जाए। अत: सभी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे इसका संज्ञान लें और तदनुसार 2015-16 के लिए ब्याज सबवेंशन योजना कार्यान्वित करें। भवदीया (माधवी शर्मा) |