भारत में व्हाइट लेबल एटीएम (डबल्यूएलए) – आवेदनों का प्रस्तुतीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत में व्हाइट लेबल एटीएम (डबल्यूएलए) – आवेदनों का प्रस्तुतीकरण
आरबीआई/2012-13/356 31 दिसंबर, 2012 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / प्रिय महोदय, भारत में व्हाइट लेबल एटीएम (डबल्यूएलए) – आवेदनों का प्रस्तुतीकरण कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 20 जून 2012 को जारी डीपीएसएस. सीओ. पीडी. संख्या. 2298 / 02.10.002 / 2011-2012, दिनांक 31 अगस्त 2012 को जारी डीपीएसएस. सीओ. पीडी. संख्या. 391/02.10.002/2012-13 और दिनांक 19 अक्तूबर 2012 को जारी डीपीएसएस. सीओ. पीडी. संख्या. 670/02.10.002/2012-13 का संदर्भ लें। 2. हमें ऐसी कुछ कंपनियों से आवेदनपत्र प्रस्तुत करने का समय सीमा बढ़ाने के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं जिन्हें अन्य जगहों में एटीएम और डबल्यूएलए के परिचालन का भी अनुभव है, ताकि वे भी आवेदन प्रस्तुत कर सकें। 3. उपर्युक्त के मद्देनजर और इस बात को देखते हुए कि इन कंपनियों को अपनी निवल मालियत 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लिए पूंजी डालने हेतु विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफ़आईपीबी) के अनुमोदन की भी आवश्यकता होगी, यह निर्णय लिया गया है कि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी 2013 कर दिया जाए। ऐसे आवेदनों पर तभी कार्रवाई की जाएगी यदि वे 30 जून 2013 तक निवल मालियत संबंधी मानदंडों को पूरा करते हों और/अथवा उन्हें एफ़आईपीबी का अनुमोदन प्राप्त हो। भवदीय (निलिमा रामटेके) |