अप्रासंगिक हो चुके विनियामक परिपत्र / दिशानिर्देश को वापस लेने हेतु - विनियमन समीक्षा प्राधिकरण 2.0 की अंतरिम सिफारिश - आरबीआई - Reserve Bank of India
अप्रासंगिक हो चुके विनियामक परिपत्र / दिशानिर्देश को वापस लेने हेतु - विनियमन समीक्षा प्राधिकरण 2.0 की अंतरिम सिफारिश
आरबीआई/2021-22/131 नवम्बर 16, 2021 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक महोदया / महोदय, अप्रासंगिक हो चुके विनियामक परिपत्र / दिशानिर्देश को वापस लेने हेतु - विनियमन समीक्षा प्राधिकरण 2.0 की अंतरिम सिफारिश कृपया विनियमन समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए) 2.0 की अंतरिम सिफारिश के दिनांक 16 नवम्बर 2021 की प्रेस विज्ञप्ति का संदर्भ लें । 2. मुद्रा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी परिपत्रों की व्यापक समीक्षा आरआरए 2.0 के तहत युक्तिकरण अभ्यास के हिस्से के रूप में की गई थी और आरआरए की सिफारिशों के अनुसार, अनुबंध में सूचीबद्ध नियामक निर्देश / परिपत्र तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए है । भवदीय (सुमन राय) संलग्नक: यथोक्त List of Circulars withdrawn with effect from November 16, 2021
|