विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधियों के प्रबंध पर 21वीं छमाही रिपोर्ट- अप्रैल-सितंबर 2013 - आरबीआई - Reserve Bank of India
80573660
13 मार्च 2014
को प्रकाशित
विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधियों के प्रबंध पर 21वीं छमाही रिपोर्ट- अप्रैल-सितंबर 2013
13 मार्च 2014 विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधियों के प्रबंध पर 21वीं छमाही रिपोर्ट- अप्रैल-सितंबर 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सितंबर 2013 के संदर्भ में विदेशी मुद्रा प्रारक्षित निधियों के प्रबंध पर 21वीं छमाही रिपोर्ट जारी की।
यह स्मरण होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने अधिक पारदर्शिता लाने और प्रकटन के स्तर को बढ़ाने के लिए छमाही रिपोर्टों के संकलन तथा उन्हें वेबसाइट पर डाले जाने की प्रक्रिया शुरु की थी। सुचेता वाझकर प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1813 |
प्ले हो रहा है
सुनें