चलनिधि समायोजन सुविधा : नीलामी के परिणाम - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा : नीलामी के परिणाम
सभी प्राथमिक शहरी सहकारी बैंक अपने वार्षिक खाते
पहली अप्रैल 2001 को बंद करेंगे
29 मार्च 2001
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी प्राथमिक सहकारी बैंकों को सूचित किया है कि वे 31 मार्च 2001 को समाप्त होनेवाले वर्ष के लिए अपने वार्षिक लेखे पहली अप्रैल 2001 को बंद करें।
इस तरह, प्राथमिक सहकारी बैंक आमतौर पर उन राज्यों में 3 अप्रैल 2001 को कार्य करेंगे जहां राम नवमी के कारण परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के अंतर्गत 2 अप्रैल 2001 को अवकाश घोषित किया गया है। अन्य राज्यों में इन बैंकों के लिए 2 अप्रैल 2001 सामान्य कामकाज का दिन होगा।
दूसरे शब्दों में, सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक 31 मार्च 2001 को समाप्त होनेवाले वर्ष के लिए अपने वार्षिक लेखे पहली अप्रैल 2001 को बंद करेंगे और सार्वजनिक कारोबार के लिए 2 अप्रैल को, यदि उस दिन अवकाश नहीं है खुले रहेंगे और यदि 2 अप्रैल 2001 को राम नवमी के कारण अवकाश रहता है,तो 3 अप्रैल 2001 को खुलेंगे।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2000-2001/1346