01 जनवरी 2019 से शुरू होनेवाली तिमाही के लिए एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा लागू होने वाली औसत आधार दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
01 जनवरी 2019 से शुरू होनेवाली तिमाही के लिए एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा लागू होने वाली औसत आधार दर
31 दिसंबर 2018 01 जनवरी 2019 से शुरू होनेवाली तिमाही के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने आज यह सूचित किया है कि 01 जनवरी 2019 से शुरू होने वाली तिमाही के लिए गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (एनबीएफसी-एमएफआई) द्वारा अपने उधारकर्ताओं के लिए प्रभारित लागू औसत आधार दर 9.15 प्रतिशत होगी। यह स्मरण होगा कि रिज़र्व बैंक ने ऋण के मूल्य निर्धारण के संबंध में एनबीएफसी-एमएफआई को 7 फरवरी 2014 को जारी अपने परिपत्र में कहा था कि रिज़र्व बैंक एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा आगामी तिमाही में अपने उधारकर्ताओं से वसूली जानेवाली ब्याज दरों को नियत करने के उद्देश्य से प्रत्येक तिमाही के अंतिम कार्य दिवस पर पांच सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों के औसत आधार दर को सूचित करेगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/1499 |