1 जनवरी 2020 से आरंभ होने वाली तिमाही के लिए एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा प्रभारित की जाने वाली औसत आधार दर
31 दिसंबर 2019 1 जनवरी 2020 से आरंभ होने वाली तिमाही के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सूचित किया है कि 1 जनवरी 2020 से आरंभ होने वाली तिमाही के लिए गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी- लघु वित्त संस्थान (एनबीएफसी-एमएफआई) द्वारा प्रभारित की जाने वाली लागू औसत आधार दर 9.16 प्रतिशत होगी। यह विदित है कि रिज़र्व बैंक ने ऋण के मूल्य निर्धारण संबंधी दिनांक 7 फरवरी 2014 को एनबीएफसी-एमएफआई को जारी अपने परिपत्र में यह कहा था कि वह प्रत्येक तिमाही के अंतिम कार्य दिवस को आगामी तिमाही में एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा अपने उधारकर्ताओं को प्रभारित किए जाने वाले ब्याज दरों को निर्धारित किए जाने के उद्देश्य से पांच सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों के आधार दरों का औसत सूचित करेगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1550 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: