भारतीय रिज़र्व बैंक को किए गए आवेदनों का अब ऑन-लाइन पता लगाया जा सकता है
3 जून 2010 भारतीय रिज़र्व बैंक को किए गए आवेदनों का भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआइ) के विभिन्न विभागों को किए गए आवेदनों का अब आवेदन ट्रैकिंग प्रणाली (एटीएम) के माध्यम से ऑन-लाइन पता लगाया जा सकता है। रिज़र्व बैंक ने जनता की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट पर आवेदन ट्रैकिंग प्रणाली शुरू की है। आवेदन ट्रैकिंग प्रणाली का उपयोग बैंकिंग ओम्बड्समैन योजना अथवा अन्य किसी शिकायतों के अंतर्गत की गई शिकायतों का पता लगाने के लिए नहीं किया जा सकता है। उक्त आवेदनों का पता लगाने के लिए आवेदक को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (होम पेज़ www.rbi.org.in) पर एटीएस लिंक) पर पंजीकरण करना होगा। टैकिंग प्रणाली में पहली बार लॉग-इन पासवर्ड देना होगा और आवेदक को ई-मेल से भेजना चाहिए। आवेदक को अनिवार्य रूप से पहली बार लॉग-इन करते समय अपना पासवर्ड को बदलना चाहिए। इस सुविधा के माध्यम से आवेदक ऑन-लाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है, दस्तावेज़ संलग्न कर सकता है, देख सकता है और उसकी प्रगति का पता लगा सकता है। जी. रघुराज प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/1639 |