भारत की भुगतान प्रणाली की बेंचमार्किंग - अनुवर्ती अभ्यास - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत की भुगतान प्रणाली की बेंचमार्किंग - अनुवर्ती अभ्यास
1 जुलाई 2022 भारत की भुगतान प्रणाली की बेंचमार्किंग - अनुवर्ती अभ्यास भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज "भारत की भुगतान प्रणाली की बेंचमार्किंग" पर रिपोर्ट जारी किया, जो अन्य प्रमुख देशों के सापेक्ष भारत में भुगतान प्रणाली पारिस्थितिकी तंत्र की तुलनात्मक स्थिति प्रदान करता है। बेंचमार्किंग अभ्यास पहली बार वर्ष 2019 में वर्ष 2017 की स्थिति के संबंध में किया गया था। यह अनुवर्ती बेंचमार्किंग अभ्यास, उन्हीं देशों और पहले के अध्ययन में उपयोग किए गए मापदंडों को शामिल करते हुए, वर्ष 2020 में स्थिति के संबंध में किया गया। वर्तमान अभ्यास की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
बेंचमार्किंग अभ्यास से प्राप्त शिक्षा से भारत में भुगतान परिदृश्य में और सुधार आने की आशा है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/463 |