विदेशी मुद्रा और व्युत्पन्न (डेरिवेटिव्ज़) बाजार गतिविधियों पर अंतर्राष्टॅ्रीय निपटान बैंक (बीआइएस) का त्रैवार्षिक केंद्रीय बैंक सर्वेक्षण - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी मुद्रा और व्युत्पन्न (डेरिवेटिव्ज़) बाजार गतिविधियों पर अंतर्राष्टॅ्रीय निपटान बैंक (बीआइएस) का त्रैवार्षिक केंद्रीय बैंक सर्वेक्षण
विदेशी मुद्रा और व्युत्पन्न (डेरिवेटिव्ज़) बाजार गतिविधियों पर अंतर्राष्टॅ्रीय निपटान बैंक (बीआइएस) का त्रैवार्षिक केंद्रीय बैंक सर्वेक्षण
9 अक्तूबर 2001
अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक, बासेल, स्विट्ज़र्लैंड विदेशी मुद्रा और व्युत्पन्न बाजार गतिविधि पर सर्वेक्षण करता है । सहभागी देशों के केंद्रीय बैंक की सहायता से हर तीन वर्षों में यह सर्वेक्षण किया जाता है । इसतरह का पहला सर्वेक्षण 1998 में किया गया था । भारत, भारतीय रिज़र्व बैंक के माध्यम से सर्वेक्षण में भाग लेता है ।
वर्ष 2001 के सर्वेक्षण के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत के 23 प्रमुख बैंकों से अप्रैल 2001 के लिए इन गतिविधियों के बारे में जानकारी इकठ्ठा की, ये विदेशी मुद्रा की कुल बिक्री के 78 प्रतिशत क्षेत्र को कवर करते हैं । अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक को निर्धारित फार्मेट में ये आंकडे प्रस्तुत किये गये ।
विश्व और भारत के सर्वेक्षणों के निष्कर्ष भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट
www.rbi.org.in और बीआइएस की वेबसाइट www.bis.org पर रखे गये हैं ।अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी सं.2001-2002/443