कुझीयाथु हायर पर्चेस एण्ड फाईनान्स प्राइवेट लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया
20 जुलाई 2009 कुझीयाथु हायर पर्चेस एण्ड फाईनान्स प्राइवेट लिमिटेड का भारतीय रिज़र्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार करने के लिए कुझीयाथु हायर पर्चेस एण्ड फाईनान्स प्राइवेट लिमिटेड, जिसका पंजीकृत कार्यालय 553/IV, चेरियानाद, मामप्रा पोस्ट.ऑ. चेनगान्नूर, केरल है, को जारी किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र दिनांक 17 जून 2009 को रद्द कर दिया है। पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद कंपनी, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं कर सकती है। जे.डी. देसाई प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/106 |