दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) और लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) के अंतर्गत परिचालन के लिए प्रत्यावर्तन की तारीख में अवकाश के कारण परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
81045246
03 मार्च 2023
को प्रकाशित
दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) और लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) के अंतर्गत परिचालन के लिए प्रत्यावर्तन की तारीख में अवकाश के कारण परिवर्तन
3 मार्च 2023 दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) और लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक ने 9 मार्च 2020 को दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) और 9 अप्रैल 2020 को लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) आयोजित किए थे। इन परिचालनों के प्रत्यावर्तन की तारीख क्रमशः 7 मार्च 2023 और 7 अप्रैल 2023 है। 2. जैसा कि महाराष्ट्र सरकार ने परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के के अंतर्गत 7 मार्च 2023 (होली) और 7 अप्रैल 2023 (गुड फ्राइडे) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, उपरोक्त एलटीआरओ और टीएलटीआरओ के प्रत्यावर्तन की तारीखों को निम्नानुसार आशोधित किया गया है:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1825 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?