दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) - आरबीआई - Reserve Bank of India
81269344
25 फ़रवरी 2020
को प्रकाशित
दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ)
25 फरवरी 2020 दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) जैसा कि 06 फरवरी, 2020 को विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में घोषित किया गया है, रिज़र्व बैंक ने क्रमशः 17 और 24 फरवरी को प्रत्येक के लिए ₹ 25,000 करोड़ के लिए 3-वर्ष और 1-वर्ष की अवधि के लिए दीर्घावधि रेपो परिचालन (एलटीआरओ) का आयोजन किया । 2. इस अनुक्रम में यह निर्णय लिया गया है कि निम्नलिखित दीर्घावधि रेपो परिचालनों का आयोजन किया जाएँ:
3. एलटीआरओ के लिए अन्य परिचालनगत दिशानिर्देश रिजर्व बैंक की प्रेस प्रकाशनी 2019-2020/1908 दिनांक 07 फरवरी 2020 में दिए गए हैं और इस संबंध में जारी किए गए स्पष्टीकरण दिनांक 13 फरवरी, 2020 की हमारी प्रेस प्रकाशनी 2019-2020/1945 के अनुसार ही रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1986 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?