RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

80208120

वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान भारत के भुगतान संतुलन में गतिविधियां

30 जून 2020

वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान
भारत के भुगतान संतुलन में गतिविधियां

चौथी तिमाही अर्थात् जनवरी-मार्च 2019-20 के लिए भारत के भुगतान संतुलन (बीओपी) से संबंधित प्रारंभिक आंकड़े विवरण-। (बीपीएम6 फॉर्मेट) और ।। (पुराना फॉर्मेट) में प्रस्‍तुत किए गए हैं।

2019-20 की चौथी तिमाही के दौरान भारत के भुगतान संतुलन की मुख्य विशेषताएं

  • भारत के चालू खाता शेष (सीएबी) ने 2018-19 की चौथी तिमाही में 4.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (जीडीपी का 0.7 प्रतिशत) तथा पूर्ववर्ती तिमाही अर्थात् 2019-20 की तीसरी तिमाही में 2.6 बिलियन (जीडीपी का 0.4 प्रतिशत) की कमी की तुलना में 2019-20 के चौथी तिमाही में 0.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (जीडीपी का 0.1 प्रतिशत) का मामूली अधिशेष दर्ज किया गया।

  • 2019-20 की चौथी तिमाही में चालू खाते में अधिशेष मुख्य रूप से 35.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर के न्यून व्यापार घाटा और पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 35.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर में निवल अदृश्य प्राप्तियों में तेज वृद्धि के कारण था।

  • कंप्यूटर तथा यात्रा सेवाओं की निवल आय में वृद्धि के कारण निवल सेवा प्राप्तियां वर्ष-दर-वर्ष आधार पर बढ़ गई ।

  • निजी अंतरण प्राप्तियां, जो कि विदेशों में नौकरी करने वाले भारतीयों द्वारा किए जाने वाले धन प्रेषणों को दर्शाती हैं, पिछले वर्ष के स्‍तर से 14.8 प्रतिशत बढ़कर 20.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई।

  • प्राथमिक आय खाते से निवल निकासी, मुख्य रूप से निवल विदेशी निवेश आय भुगतान को दर्शाती है, जो एक वर्ष पहले 6.9 बिलियन अमरीकी डॉलर से घटकर 4.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

  • वित्तीय खाते में, 12.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2018-19 की चौथी तिमाही में 6.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक था।

  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफ़पीआई) में ऋण और इक्विटी दोनों बाजारों में निवल बिक्री के कारण 2018-19 के चौथी तिमाही में 9.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि की तुलना में 13.7 बिलियन तक की गिरावट आई।

  • भारत के लिए बाह्य वाणिज्यिक उधार के कारण निवल अंतर्प्रवाह 2019-20 की चौथी तिमाही में 9.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जबकि एक वर्ष पहले यह 7.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

  • कोविड-19 से संबंधित अनिश्चितता के कारण, तिमाही के दौरान ‘अन्य पूंजी’ के तहत निवल अंतर्वाह बढ़ गया और  अन्य बातों के साथ-साथ कस्टोडियन बैंकों के साथ एफपीआई के बकाया शेष राशि और एफडीआई कंपनियों द्वारा शेयरों के लंबित निर्गम को दर्शाता है।

  • 2018-19 के तीसरी तिमाही (तालिका 1) में 14.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अभिवृद्धि की तुलना में विदेशी मुद्रा भंडार (बीओपी आधार पर) में 18.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अभिवृद्धि हुई।

2019-20 के दौरान बीओपी

  • 2018-19 में 180.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 2019-20 में 157.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के व्यापार घाटे के संकुचन के कारण 2019-20 में सीएडी जीडीपी का 0.9 प्रतिशत तक सीमित रहा, जो कि 2018-19 में 2.1 प्रतिशत था।

  • मुख्यतः निवल सेवाओं की आय में वृद्धि और निजी हस्तांतरण प्राप्तियों के कारण निवल अदृश्य प्राप्तियां 2019-20 में अधिक थीं।

  • 2019-20 में 43.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नेट एफडीआई अंतर्वाह 2018-19 में 30.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक था।

  • पोर्टफोलियो निवेश एक वर्ष पहले 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बहिर्वाह की तुलना में 2019-20 में 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ गया।

  • 2019-20 में, विदेशी मुद्रा भंडार (बीओपी आधार पर) में 59.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अभिवृद्धि हुई।

सारणी 1 : भारत के भुगतान संतुलन की प्रमुख मदें
(बिलियन अमेरिकी डॉलर)
  जनवरी-मार्च 2020 प्रा जनवरी-मार्च 2019 2019-20 प्रा 2018-19
  जमा नामे निवल जमा नामे निवल जमा नामे निवल जमा नामे निवल
क. चालू खाता 157.1 156.5 0.6 165.2 169.8 -4.6 642.1 666.7 -24.6 643.7 700.9 -57.2
1. माल 76.5 111.6 -35.0 87.4 122.6 -35.2 320.4 477.9 -157.5 337.2 517.5 -180.3
जिसमें से:                        
पीओएल 9.2 33.7 -24.6 9.9 32.4 -22.5 42.8 129.4 -86.6 46.5 140.9 -94.4
2. सेवा 53.1 31.0 22.0 54.6 33.3 21.3 213.2 128.3 84.9 208.0 126.1 81.9
3. प्राथमिक आय 7.0 11.8 -4.8 5.2 12.1 -6.9 25.2 52.4 -27.3 21.8 50.7 -28.9
4. द्वितीयक आय 20.6 2.2 18.4 18.0 1.8 16.2 83.4 8.0 75.3 76.6 6.6 70.0
ख. पूंजी लेखा और वित्तीय लेखा 176.3 177.8 -1.5 159.0 153.9 5.1 610.0 586.5 23.6 560.0 502.3 57.7
जिसमें से:                        
मुद्रा भंडार में परिवर्तन (वृद्धि (-)/कमी (+)) 0.0 18.8 -18.8 0.0 14.2 -14.2 0.0 59.5 -59.5 17.5 14.2 3.3
ग. भुल-चूक (-) (ए+बी) 0.9   0.9   0.4 -0.4 1.0   1.0   0.5 -0.5
प्रा : प्रारंभिक
नोट : पूर्णांकन के कारण उप घटकों का योग कुल योग से भिन्न हो सकता है।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/2568

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?