RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79848621

डॉ. ऊर्जित पटेल ने भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर का कार्यभार ग्रहण किया

14 जनवरी 2013

डॉ. ऊर्जित पटेल ने भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर का कार्यभार ग्रहण किया

डॉ. ऊर्जित पटेल ने आज भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्‍हें 11 जनवरी 2013 से तीन वर्षों की अवधि के लिए नियुक्‍त किया गया है। डॉ. पटेल चौथे उप गवर्नर होंगे, अन्‍य तीन उप गवर्नर हैं डॉ. के.सी.चक्रवर्ती, श्री आनंद सिन्‍हा और श्री हारून आर. खान।

रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर के रूप में अपनी नियुक्ति के पूर्व डॉ. पटेल द बोस्‍टन कन्‍सल्टिंग ग्रूप के परामर्शदाता (ऊर्जा और मूलभूत सुविधा) थे।

28 अक्‍टूबर 1963 को जन्‍मे डॉ. पटेल याले विश्‍वविद्यालय (1990) से पीएच.डी. (अर्थशास्‍त्र) और ऑक्‍सफोर्ड (1986) से एम.फिल. हैं। वे ब्रुकिंग्‍स संस्‍थान के वर्ष 2009 से अनिवासी वरिष्‍ठ फेलो भी हैं।

डॉ. पटेल वर्ष 1990 और 1995 के बीच अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में थे और उन्‍होंने अमरीका, भारत, बहामा और म्‍यामार डेस्‍कों पर कार्य किया। वे अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष से भारतीय रिज़र्व बैंक में प्रतिनियुक्ति (1996-1997) पर थे और उन्‍होंने ऋण बाज़ार, बैंकिंग क्षेत्र सुधार, पेंशन निधि सुधार, तात्‍कालिक विनिमय दर लक्ष्‍य तथा विदेशी मुद्रा बाज़ार के विकास पर परामर्श उपलब्‍ध कराया। वे वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग, नई दिल्‍ली में सलाहाकार (1998-2001) थे।

उनके कुछ पूर्ववर्ती कार्यां में अध्‍यक्ष (कारोबार विकास), रिलायन्‍स इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड; कार्यपालक निदेशक और प्रबंध समिति के सदस्‍य, मूलभूत सुविधा विकास वित्‍त कंपनी लिमिटेड (आईडीएफसी) (1997-2006); भारत सरकार की समेकित ऊर्जा नीति समिति के सदस्‍य (2004-2006) तथा गुजरात स्‍टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बोर्ड के सदस्‍य का कार्य शामिल हैं।

वर्ष 2000 और 2004 के बीच डॉ. पटेल ने कई केंद्रीय और राज्‍य सरकार उच्‍च समितियों जैसेकि प्रत्‍यक्ष कर पर कार्यदल, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार; परामर्शदात्री समिति (अनुसंधान परियोजना और बाज़ार अध्‍ययन पर), भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग; मूलभूत सुविधा पर प्रधानमंत्री के कार्यदल के लिए सचिवालय; टेलीकॉम मामलों पर मंत्री समूह, नागरिक उड्डयन सुधार पर समिति; राज्‍य विद्युत बोर्डों पर ऊर्जा मंत्रालय का विशेषज्ञता समूह और नागरिक और पतिरक्षा सेवा पेंशन प्रणाली, भारत सरकार की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय विशेषज्ञता समूह के लिए निकट से कार्य किया है।

डॉ. पटेल ने भारतीय समष्टि अर्थशास्‍त्र, सार्वजनिक वित्त, मूलभूत सुविधा, वित्तीय मध्‍यवर्ती संस्‍थाएं, अंतराष्‍ट्रीय व्‍यापार और वातावरण परिवर्तन का अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में तकनीकी प्रकाशन, पेपर्स और टिप्‍पणियां लिखी हैं।

अल्‍पना किल्‍लावाला
मुख्‍य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/1182

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?