एफआईआई / एफपीआई अब मेसर्स सीता श्री फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड में पीआईएस के तहत 24 से 100 फीसदी निवेश कर सकते हैं
1 मार्च 2017 एफआईआई / एफपीआई अब मेसर्स सीता श्री फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड में पीआईएस के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) / विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफ़पीआई) अब पोर्टफोलियो निवेश योजना (पीआईएस) के तहत मेसर्स सीता श्री फ़ूड लिमिटेड की चुकता पूंजी की 24 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक निवेश कर सकते हैं। रिज़र्व बैंक ने कहा है कि सीताश्री फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने अपने निदेशक मंडल स्तर पर प्रस्तावों को पारित किया है और सामान्य निकाय द्वारा एक विशेष सिफ़ारिशों पर सहमति व्यक्त की गई है कि कंपनी की चुकता पूंजी के 24% से 100% तक की सीमा को बढ़ाने के लिए सहमत है। रिज़र्व बैंक ने इसे फेमा 1999 के तहत अधिसूचित किया है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2327 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: