गैर-सरकारी गैर-वित्तीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के वित्त, 2011-12 के आंकड़े जारी किए गए - आरबीआई - Reserve Bank of India
गैर-सरकारी गैर-वित्तीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के वित्त, 2011-12 के आंकड़े जारी किए गए
11 अक्टूबर 2013 गैर-सरकारी गैर-वित्तीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के वित्त, 2011-12 के आंकड़े जारी किए गए भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनएफ) प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के वित्त, 2011-12 से संबंधित आंकड़े जारी किए। ये आंकड़े 1,741 एनजीएनएफ प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लेखापरीक्षित वार्षिक लेखों के आधार पर संकलित किए गए हैं। इसमें 2009-10 से 2011-12 तक तीन वर्षों की अवधि की तुलनात्मक तस्वीर प्रस्तुत की गई है। आंकड़ों पर व्याख्यात्मक टिप्पणियां अंत में दी गई हैं। मुख्य-मुख्य बातें:
समग्र स्तर तथा दीर्घकालिक अवधि के लिए बिक्री और उद्योग के आधार पर गैर-सरकारी गैर-वित्तीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के निष्पादन का विश्लेषण करने वाला आलेख आरबीआई बुलेटिन के नवंबर 2013 अंक में प्रकाशित किया जाएगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2013-2014/775 |